YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye | Top 12 Trending Topics

YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye: अगर आप एक Youtuber बनना चाहते हैं और अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके मन में एक सवाल होगा की किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाया जाए जिससे चैनल Grow होगा? और ये सब सोच कर आप काफी Confuse होंगे.

अक्सर नए youtubers अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते वक़्त गलत टॉपिक चुन लेते हैं जिससे आगे चलकर वो चैनल Grow नहीं करता और ना ही उससे Earning होती है. ऐसे में फिर उन्हें अपना YouTube चैनल बंद करना पड़ता हैं.

लेकिन आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे Top 12 YouTube Topics के बारे में बताने वाला हूँ जो की यूट्यूब के द्वारा recommended हैं और उनमे से आप किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर के अपना यूट्यूब Career स्टार्ट कर लाखों कमा सकते हैं.

तो फिर आईये Detail में जानते हैं की YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye.

YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye | Top 12 Trending Topics

#1. Gaming Channel

आज के जमाने में Gaming को लेकर युवाओं में काफी रुची देखने को मिलती हैं. ऐसे में YouTube में गेमिंग चैनल पिछले कुछ समय से काफी लोकप्रिय हुआ हैं. अगर आप भी एक Game Lover हैं और किसी गेम की अच्छी जानकारी हैं तो ये टॉपिक आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं क्यूंकि आमतौर पर गेमिंग चैनल बहुत जल्दी Grow करता हैं जिससे आपके YouTube चैनल में भारी मात्रा में सब्सक्राइबर्स की बढ़ोतरी होगी.

ऐसे बहुत से पॉपुलर गेम्स मौजूद हैं और उनमे से एक हैं PUBG जिस गेम के बारे में आप ज़रूर जानते होंगे. इसी प्रकार आप जिस भी गेम में एक्सपर्ट हैं उसके ऊपर वीडियो बना सकते हैं और उस गेम के Level को कैसे Achieve करे और उससे related सारी जानकारी अपने Videos में दे सकते हैं और साथ में अच्छी Earning भी कर सकते हैं.

#2. Motivational Channel

यूट्यूब पर सक्सेसफुल होने का दुसरा सबसे अच्छा टॉपिक हैं मोटिवेशनल चैनल. इन दिनों मोटिवेशनल चैनल्स ने यूट्यूब पर बहुत कामयाबी हासिल की हैं और इसे लोग ज़्यादा देखना पसंद करते हैं. अगर आपको लगता हैं की आप में वो टैलेंट हैं जिसके दम पर आप लोगों को Motivate कर सकते हैं तो आप एक मोटिवेशनल चैनल की शुरुवात कर सकते हैं.

आप अपने मोटिवेशनल चैनल में लोगों की छोटी-छोटी तकलीफों का हल निकालने और उनको सुझाव देने का काम कर सकते हैं. और अगर आपकी सुझाव लोगों को अच्छी लगने लगे तो धीरे-धीरे आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाएगा और आप एक सक्सेसफुल मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हैं।

#3. Technology Channel

Technical Channel की बात की जाए तो ये यूट्यूब से पैसे कमाने के मामले में सबसे ज़्यादा और अच्छा टॉपिक हैं. आज की दुनिया टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से Depend हैं. अगर Market में कोई भी नयी गैजेट या प्रोडक्ट लांच होती हैं तो अक्सर लोग उसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए उस प्रोडक्ट को यूट्यूब पर सर्च करते हैं और उसकी जानकारी हासिल करते हैं.

अगर आपको Technology में इंटरेस्ट हैं तो ये टॉपिक आपके लिए अच्छा साबित हो सकता हैं. आप Market में लांच किये गए नए प्रोडक्ट्स का Review कर सकते हैं जैसे स्पीकर, हेडफोन्स, मोबाइल, टीवी इत्यादि।

इसके अलावा Tech चैनल्स पर आपको हाई CPC वाले Ads देखने को मिलते हैं जिससे आपको कम Views पर भी अच्छी Earning होती हैं.

#4. Health & Fitness

आज की इस भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में लगभग हर लोगों को कुछ ना कुछ Health से सम्बंधित Problems होती हैं. अपने शरीर को स्वस्थ और बिमारी से मुक्त रखने की चिंता प्रत्येक लोगों को होती हैं. इसलिए Health & Fitness यूट्यूब चैनल आपके लिए एक बहुत ही अच्छा टॉपिक हो सकता हैं.

यूट्यूब में ऐसे कई हेल्थ से रिलेटेड चैनल हैं जिनमे Million Subscribers हैं. यदि आपको लगता हैं की आप लोगों को Health & Fitness से सम्बंधित अच्छी और सटीक जानकारी दे सकते हैं तो ये आपके यूट्यूब चैनल के लिए एक अच्छा Topic हो सकता हैं।

#5. Cooking Tips

खाना किसे पसंद नहीं हैं ? लोगों को स्वादिष्ट पकवान खाना बेहद पसंद होता हैं. ठीक इसी प्रकार कुछ लोगों को खाना बनाने का शौक होता हैं. अगर आपको भी तरह-तरह के स्वादिष्ट खाना बनाना पसंद हैं तो आप एक कुकिंग चैनल Start कर सकते हैं.

लड़कियों के लिए ये Topic बहुत ही फायदेमंद हो सकती हैं. आज के समय में जिन लोगों को खाना बनाना नहीं आता वो YouTube पर अपनी पसंद का रेसिपी सर्च करते है और उसकी मदद से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाना सीखते हैं.

अगर आप को भी अच्छे खाना बनाने का टैलेंट हैं तो आप YouTube पर अच्छी-अच्छी खाने की रेसिपी शेयर कर सकते हैं. इस प्रकार के कुकिंग चैनल बहुत जल्दी Grow करते हैं जिससे आपके यूट्यूब Videos पर Views और Subscribers की बढ़ोतरी होगी.

#6. Travel Vlog

अगर आपको घूमना और नई -नई जगहों को Explore करना पसंद हैं तो आपके लिए ये टॉपिक अच्छा हो सकता हैं. आजकल Travelling Vlogs का क्रेज बहुत ज़्यादा हैं और लोग Travelling Videos देखना बहुत पसंद करते हैं. इसमें आप चाहे देश हो या विदेश जहां भी जाए वहाँ की खूबसूरती और Historic Places की Videos लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.

आपके शेयर किये गए Videos की मदद से बहुत से लोग जो इन जगहों के बारे में नहीं जानते या कभी गए नहीं वो ऐसी जगह Visit करने का प्लान बनाते हैं. इस प्रकार के Videos से आपको काफी Views मिलते हैं और आप घूमने के साथ-साथ अच्छी कमाई अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा कर सकते हैं.

#7. Love & Relationships

यह एक ऐसा टॉपिक हैं जिसमे आपको Views और Subscribers भर-भर के मिलते हैं. आज के इस Generation में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का चलन आम हो चुका हैं, ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिनके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं होंगे.

ऐसे में जो लोग सिंगल है वो लड़की को Impress करने के तरह-तरह के Tricks इंटरनेट पर सर्च करते हैं. यूट्यूब में ऐसे बहुत बड़े बड़े चैनल्स हैं जो इस टॉपिक पर Videos बनाते है और Earning करते हैं. इसी प्रकार Love & Relationship भी एक अच्छा टॉपिक हो सकता हैं.

#8. Comedy Video

Entertaining Videos सभी को पसंद हैं और अगर बात की जाए Comedy Videos की तो ये टॉपिक यूट्यूब के लिए एक ट्रेंडिंग टॉपिक हैं. इस तनाव भरी ज़िन्दगी में लोग खाली समय में कॉमेडी Videos देखना ज़्यादा पसंद करते हैं जिससे उनका तनाव दूर होता हैं.

यूट्यूब में Short कॉमेडी Videos  बहुत ज़्यादा Virul होते हैं जिससे कम समय में आपका चैनल Grow करता हैं. अगर आप के अंदर लोगों को हसाने की क्षमता हैं तो आप यूट्यूब पर अपना एक कॉमेडी चैनल बना सकते हैं.

#9. Prank Video

Prank Videos से आप ज़रूर परिचित होंगे, अगर आपको ये नहीं पता तो बता दूँ की यह एक प्रकार का Funny Video होता हैं जिसमे दूसरों के साथ थोड़ा मज़ाक और शरारत कर के उन्हें थोड़ा परेशान किया जाता हैं जो काफी मज़ेदार और Funny होता हैं.

यूट्यूब में Prank Video का ट्रेंड बहुत पहले से चल रहा हैं. देश हो या विदेश, Prank Videos का क्रेज बहुत ज़्यादा होता हैं. इस टॉपिक पर काम करने वाले Youtubers को Views और Subscribers की चिंता नहीं होती क्यूंकि Prank Video बहुत जल्दी पॉपुलर होते हैं जिससे आपका चैनल जल्दी Grow होगा जिसका फायदा आपको मिलेगा.

#10. Teaching Tutorial

बेरोज़गारी की समस्या हमारे देश में बढ़ती ही जा रही हैं ऐसे में अगर आप एक पढ़े लिखे इंसान हैं लेकिन Job की तलाश में भटक रहे हैं या Job मिलने में कठिनाई हो रही हैं तो ये टॉपिक आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं. आप खुद का एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं जिसमे आप जिस भी subject में एक्सपर्ट हो उस Subject के ऊपर Teaching Tutorial Videos बना सकते हैं.

मान लीजिये की आप Maths में एक्सपर्ट हैं तो आप Maths से related सारी जानकारी अपने Videos में दे सकते हैं. उसी प्रकार अन्य Subject जैसे की Science, English इत्यादि की जानकारी शेयर कर सकते हैं.

#11. Quotes & Shayari Video

अगर आप एक Beginner हैं तो ये टॉपिक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं. अगर आप अपने वीडियो में शायरी के साथ अपना Voice देते हैं तो इससे आपके Views और Subscribers की संख्या बढ़ेगी. शायरी वाली Videos का इस्तेमाल लोग Whatsapp Status, Instagram reels, YouTube Shorts इत्यादि में ज़्यादा करते हैं.

अगर आप भी शायरी और Quotes से related वीडियोस बनाते हैं तो जल्द ही आपके Videos यूट्यूब सर्च में पहले पेज पर आ जायेगा जिससे आपके चैनल को Grow होने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा.

#12. Movie Review Videos

आमतौर पर लोग किसी भी फिल्म को देखने से पहले उसका Review जानना पसंद करते हैं. इससे लोगों को अंदाजा लग जाता हैं की फिल्म अच्छी है या नहीं. यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए ये भी एक अच्छा टॉपिक हैं. इसमें आप फिल्मों का Review कर सकते हैं जैसे फिल्म की लागत क्या हैं, फिल्म ने कितने कमाए इत्यादि.

इस प्रकार आप फिल्म की संक्षेप जानकारी लोगों को दे सकते हैं. India में फिल्मों का क्रेज बहुत हैं और लोग फिल्म रिलीज़ होने के बाद उसका Review जानने के लिए इस तरह के Videos को सर्च करते हैं जिससे आपके चैनल को फायदा होगा.

YouTube Trending Topics in India | यूट्यूब वीडियो के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक

जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया हैं की एक Beginners के लिए कौन से वो TOP 12 Topics हैं जिस पर वो चैनल बना सकते हैं. इसके अलावा नीचे आपको कुछ और Ideas दिए गए हैं अगर उनमें से आपको कोई Topic अच्छी लगे तो आप उस पर भी अपना चैनल बना कर काम कर सकते हैं.

  • Make Money (पैसे कमाने के तरीके बताएं)
  • How to (Tips & Tricks की जानकारी दें)
  • Affiliate Marketing ( Affiliate Marketing से जुडी साड़ी जानकारी दें)
  • Editing (ऑडियो, वीडियो या फोटो एडिटिंग की जानकारी दें )
  • Product Review (market में आयी किसिस भी नई प्रोडक्ट की unboxing वीडियो बनाये)
  • Biography (किसी फेमस व्यक्ति की जीवनी बताएं )
  • Hindi News channel (हिंदी में न्यूज़ वीडियो बनाये )
  • Women’s Fashion Tips (लड़कियों के नए फैशन के बारे में जानकारी दें)
  • Kids Fashion Tips( बच्चों के नए फैशन के बारे में जानकारी दें)
  • Men’s Fashion Tips (लड़कों के नए फैशन के बारे में जानकारी दें)
  • Website Development Video- Website बनाना सिखाएं।
  • Dance Tutorial ( डांस की टुटोरिअल वीडियोस बनाये)
  • Hair Care Treatment Tutorial ( बालों का care कैसे करे इसकी जानकारी दें )
  • Science Fact Video (Science से जुडी fact videos बनाये )
  • Painting Tutorial Tips (पेंटिंग करना सिखाएं)
  • Blogging Tutorial (ब्लॉग्गिं से जुडी साड़ी जानकारी बताये)
  • Govt. Scheme Information (सरकारी योजनाओं से जुडी सम्पूर्ण जानकारी)
  • Lifestyle Video (जीवन जीने का तरिका बताये)
  • Personality Development Tips (अपने व्यक्तित्व का विकास करने की जानकारी दें )
  • Guitar Learning Tutorial (गिटार बजाना सिखाएं)

FAQs | Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye

Q. किस प्रकार के यूट्यूब वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं?

Ans. यूट्यूब के सर्वे के अनुसार 4 प्रकार के यूट्यूब वीडियो सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं और वो हैं Comedy, Music, How to और Entertainment/Pop Culture.

Q. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है 2022?

Ans. यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा सर्च किये जाने वाले वर्ड्स हैं – Movie, Music, Songs, Video, Hindi Movie, DJ, Karaoke etc.

Q. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?

Ans. अगर आप एक सक्सेसफुल YouTuber हैं तो आप किसी भी वक़्त वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक नए YouTuber हैं तो सुबह 9 बजे से 5 बजे तक का समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं. इस समय आपके वीडियो पर व्यूज आने की संभावना थोड़ी बढ़ जाती हैं।

Q. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या चलता है?

Ans. अगर बात 2022 की की जाए तो भारत में सबसे ज़्यादा Comedy और Gaming Videos को सर्च किया गया हैं. ये दो Categories यूट्यूब के सबसे ज़्यादा सर्च किये जाने वाले लिस्ट में शामिल हैं.

Q. यूट्यूब चैनल कितने दिन में ग्रो होता है?

Ans. एक Beginners को यूट्यूब की शुरुआत में Views कम मिलते हैं. अगर आप Consistent हैं और अपने चैनल पर 100 से 150 Videos अपलोड कर देते हैं तो यूट्यूब आपके Videos पर Impression भेजना प्रारम्भ कर देता हैं जिससे आपका चैनल ग्रो होने लगता हैं.

Conclusion | YouTube Par Kis Topic Par Video Banaye

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप अब ज़रूर जान गए होंगे की Youtube Par Kis Topic Par Video Banaye. उम्मीद करता हूँ आर्टिकल में बताये गए टॉपिक्स में से आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए आईडिया मिल गया होगा.

अगर आप अपना नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गये किसी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर के उस पर काम कर सकते हैं. इस आर्टिकल से सम्बंधित अगर कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं.

The posts you may like:)

Leave a Comment