BFF Meaning in Hindi | BFF का फुल फॉर्म क्या हैं ?

BFF Meaning in Hindi: आज का ये दौर पूरी तरह टेक्नोलॉजी से घिरा हुआ हैं. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते होंगे. क्यूंकि आजकल लोग अपना हर लम्हा सोशल मीडिया में शेयर करना पसंद करते हैं.

तो अगर आप भी सोशल मीडिया में ज़्यादा समय व्यतीत करते हैं तो आपने ये गौर किया होगा कि आजकल लोग चैटिंग करते हुए एक ख़ास शब्द का प्रयोग बहुत ज़्यादा करते है और वो शब्द है “BFF”. ये शब्द सुन कर आपके मन में ज़रूर ये सवाल आता होगा की ये BFF क्या होता हैं और इसका इस्तेमाल कब और कैसे किया जाता हैं?

अगर आप भी BFF का मतलब और इससे जुडी सारी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े.

BFF Full Form in Hindi

आम तौर पर BFF का Full Form होता हैं “Best Friend Forever” .

B – Best

F – Friend

F – Forever

अगर हिंदी में इसका अनुवाद किया जाये तो इसका मतलब होता हैं “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए”. सामान्य तौर पर इस शब्द का प्रयोग उनके लिए किया जाता हैं जो आपके सबसे ज़्यादा करीबी हैं. वो चाहे आपका दोस्त या फिर गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड कोई भी हो सकता हैं. BFF का उपयोग गहरी दोस्ती दर्शाने के लिए किया जाता हैं.

BFF Meaning in Hindi | Bff का मतलब क्या होता है?

किसी भी इंसान के जीवन में कोई ना कोई ऐसा दोस्त ज़रूर होता हैं जो उसके दिल के करीब होता हैं. स्कूल से कॉलेज तक के सफर में ऐसे कुछ दोस्त बन ही जाते हैं जो आपके दिल के करीब होते हैं और आप उससे हर कुछ शेयर करते हैं.

लेकिन इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में कभी एक ऐसा पल भी आता हैं की अपने रोज़मर्रा के काम में व्यस्त हो जाने के कारण दोस्तों से संपर्क टूट जाता हैं और इनमें से कुछ हमें छोड़ जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो ज़िन्दगी भर साथ नहीं छोड़ते और जिन्हे हम खोना नहीं चाहते.

हम उनसे कभी कुछ नहीं छुपाते और न ही कभी झूठ बोलते हैं. ऐसे ही दोस्त को आज के इस जमाने में BFF यानी “Best Friend Forever” कहते हैं.

BFF का इतिहास | History of BFF in Hindi

आपने 1997 के एक प्रसिद्द अमेरिकन टेलीविज़न शो “Friends” बारे में ज़रूर सुना होगा। इसी शो में पहली बार BFF शब्द का उपयोग किया गया था। इस शो में भूमिका निभाने वाले Phoebe Buffay नामक एक कैरक्टर ने सबसे पहले BFF शब्द का इस्तेमाल किया था. Phoebe Buffay का किरदार एक प्रसिद्द अमेरिकन एक्ट्रेस Lisa Kudrow निभा रही थी.

इस शब्द का इस्तेमाल करने के बाद Phoebe Buffay को अपने दोस्तों को ये समझाना पड़ा की BFF का मतलब “हमेशा के लिए सबसे अच्छा दोस्त” होता हैं

BFF का उपयोग कहाँ करे?

BFF शब्द का उपयोग आम तौर पर अपनी मित्रता की गहराई को दर्शाने के लिए किया जाता हैं। BFF का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर युवाओ के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता हैं. कोई इसे अपने करीबी दोस्त के लिए इस्तेमाल करता हैं तो कोई अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के लिए.

आमतौर पर सोशल मीडिया पर जब कोई अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करते हैं तो कैप्शन में #BFF या BFF डालते हैं ताकि अपनी मित्रता की गहराई दिखाई जा सके.

BFF Meaning in Hindi FAQ’s

BFF से जुड़े कुछ सवाल:

Q) Meaning of BFF in Hindi क्या होता हैं ?

Ans: BFF का हिंदी में अर्थ होता है “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए”.

Q) BFF Full Form in Love क्या होता हैं ?

Ans: Love में BFF का फुल फॉर्म भी “Best Friends Forever” होता है जिसका हिंदी में मतलब “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए” होता है.

कुछ अंतिम शब्द

आशा करता हूँ की हमारा ये लेख “BFF Meaning in Hindi” आपको पसंद आया होगा. उम्मीद हैं की अब आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि BFF का मतलब क्या होता है और इसका उपयोग कब और कैसे किया जाता हैं.

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे. इस लेख से सम्बंधित अगर कोई और जानकारी आपको चाहिए तो आप कमेंट कर के हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment