Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye | मोबाइल में पेनड्राइव कैसे चलाये ?

क्या आप पेनड्राइव को कंप्यूटर के जैसे अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं ? अगर हाँ, तो मैं आपको बता दूँ की यह बिलकुल मुमकिन हैं. आज के इस आर्टिकल में आप सीखने वाले है की Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye.

ऐसा कई बार होता हैं जब हमारे मोबाइल की स्टोरेज फुल हो जाती हैं. ऐसे समय में डाटा का आदान प्रदान करने के लिए पेनड्राइव बहुत काम आता हैं. इसके अलावा आजकल लोग पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट कर मूवीज या सांग्स भी देखते है.

अगर आप भी अपने मोबाइल में पेनड्राइव चलाने की कोशिश कर रहे है और आपको ये पता नहीं की मोबाइल को पेनड्राइव में कैसे कनेक्ट करे तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं. आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया गया हैं की Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye.

Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye | OTG Cable का इस्तेमाल कर के

लोगों के मन में एक सवाल हमेशा आता है की आखिर पेनड्राइव को हम मोबाइल से Connect कैसे करें ? कंप्यूटर की USB पोर्ट बड़ी होती हैं जिससे पेनड्राइव को आसानी से लगाया जाता हैं लेकिन मोबाइल की USB पोर्ट की साइज कंप्यूटर के मुकाबले काफी छोटी होती हैं. इसलिए पेनड्राइव को हम डायरेक्ट फ़ोन में नहीं लगा सकते उसके लिए आपको एक OTG केबल की ज़रुरत पड़ती हैं.

OTG केबल एक कनेक्टर पिन की तरह काम करता हैं. OTG केबल का मोबाइल में उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल OTG सपोर्टेड होना ज़रूरी हैं तभी आप पेनड्राइव को फोन में कनेक्ट कर सकते हैं.

OTG केबल की मदद से आप और भी डिवाइस जैसे की-बोर्ड , माउस , डिजिटल कैमरा इत्यादि कनेक्ट कर सकते हैं।

मोबाइल से पेनड्राइव को कैसे कनेक्ट करे ?

मोबाइल से पेनड्राइव को कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले 3 चीज़ों की जरुरत पड़ेगी :

Android Mobile, OTG Cable और एक Pendrive.

यह प्रोसेस काफी आसान हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो कर आप भी ये कर सकते हैं.

1) सबसे पहले आप मोबाइल की Settings में जाये और वहाँ आपको Additional Settings देखने को मिलेगा. उस पर क्लिक कर दें.

2) Additional Settings में आपको OTG Connection वाला ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक कर के Enable कर दें.

3) उसके बाद OTG Cable को आप मोबाइल के चार्जिंग सॉकेट से कनेक्ट करे और अपनी पेनड्राइव को OTG Cable के दूसरे हिस्से में लगा दें।

ये सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप देखेंगे की आपका पेनड्राइव आपके मोबाइल से कनेक्ट हो चुका हैं.

मोबाइल से पेनड्राइव में डाटा (फाइल,मूवीज, सांग्स) कैसे डाले?

पेनड्राइव को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद अब हम जानेंगे की पेनड्राइव से किसी भी प्रकार के डाटा (फाइल, मूवीज,सांग्स इत्यादि ) को अपने मोबाइल में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप भी ये कर सकते हैं.

1) मोबाइल से पेनड्राइव में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल से पेनड्राइव कनेक्ट कर लें.

2) अब मोबाइल के File Manger में जाएँ और यहाँ पर आपको 2 Options मिलेंगे Phone Storage और OTG का. आपको Phone Storage पर क्लिक करना हैं.

3) Phone Storage पर क्लिक करने के बाद आपको फ़ोन का सारा डाटा और फाइल्स देखने को मिलेगा. अब आपको जिस भी फाइल, मूवीज या सांग्स को अपने पेनड्राइव में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उस फाइल को सेलेक्ट कर लें. फाइल को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.

4) फाइल को कॉपी करने के बाद आपको दुबारा फाइल मैनेजर पर जाना हैं और वहाँ आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे Phone Storage और OTG का. आपको OTG वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं. अब आपको जिस भी फोल्डर में फाइल को डालना हैं उसको सेलेक्ट कर के पेस्ट कर दें.

अब आप देखेंगे की आपके फ़ोन से डाटा सफलतापूर्वक पेनड्राइव में ट्रांसफर कर दी गयी हैं. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी प्रकार के डाटा को पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्मार्टफोन में OTG इस्तेमाल करने के फायदे

1) अगर आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज फुल हो चुकी हो तो आप मोबाइल का डाटा और फाइल को पेनड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं. जिससे आपको किसी भी महत्वपूर्ण फाइल को मोबाइल से डिलीट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

2) OTG का इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी वीडियो, सांग्स या फोटो को आसानी से कंप्यूटर या टीवी पर देख सकते हैं।

3) OTG की और एक सबसे बड़ी खासियत यह हैं की इसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर माउस और की-बोर्ड कनेक्ट कर चला सकते हैं।

4) मोबाइल का बैकअप पेनड्राइव में ले सकते हैं जिससे की आपको कंप्यूटर पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा.

अंतिम शब्द (Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye)

दोस्तों इस आर्टिकल में आप सब ने सीखा की Mobile Me Pendrive Kaise Chalaye. उम्मीद करता हूँ की आपको इससे जुडी सारी आपको मिल गयी होगी और आप जान गए होंगे की मोबाइल से पेनड्राइव कनेक्ट कर किस प्रकार डाटा वीडियोस या सांग्स को ट्रांसफर किया जाता हैं.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो से दोस्तों में शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

Leave a Comment