Copyright Claim Meaning in Hindi | कॉपीराइट क्लेम क्या होता हैं ?

Copyright Claim Meaning in Hindi: हैलो दोस्तों, आजकल Youtuber बनना हर किसी का सपना होता हैं. अगर आप भी एक Youtuber है या एक Youtuber बनना चाहते हैं तो आपने कॉपीराइट क्लेम के बारे में ज़रूर सुना होगा.

अब आपके मन में ये सवाल आता होगा की आखिर ये कॉपीराइट क्लेम क्या होता हैं ? तो इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ की कॉपीराइट क्लेम क्या होता हैं और इसका उल्लंघन करने पर यूट्यूब आपको नोटिस क्यों भेजता हैं.
साथ ही साथ आपको ये भी बताया जाएगा की किन परस्थितयों में कॉपीराइट क्लेम का उल्लंघन होता हैं और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए.

अगर आप भी इसकी पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट Copyright Claim Meaning in Hindi को अंत तक ज़रूर पढ़े.

Copyright Claim Meaning in Hindi | कॉपीराइट क्लेम क्या होता हैं ?

दोस्तों अगर सामान्य भाषा में बताया जाए तो Copyright का मतलब होता हैं अधिकार (प्रतिलिप्याधिकार). जैसे की आप अगर खुद से एक वीडियो या म्यूजिक बनाते हैं, या फिर अगर किसी भी प्रकार का फोटो लेते हैं तो उसका अधिकार सिर्फ आपके पास होता हैं जिसे copyright कहते हैं.

अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके वीडियो, म्यूजिक, या फिर फोटोग्राफ को आपके परमिशन के बिना अपने किसी यूट्यूब चैनल में इस्तेमाल करता हैं तो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन समझा जाता हैं. क्यूंकि उन सभी चीज़ों के मालिक या उनका अधिकार सिर्फ आपके पास ही है. अगर कोई आपके कंटेंट को बिना परमिशन लिए इस्तेमाल कर रहा हैं तो आप उस व्यक्ति पर लीगल तरीके से एक्शन ले सकते हैं.

दोस्तों कॉपीराइट क्लेम से बचने के लिए आपको कुछ नियमो का पालन करना पड़ता हैं. अगर आप अच्छे तरीके से उन नियमो का पालन करेंगे तो आप कॉपीराइट क्लेम से बच सकते हैं.

Copyright Claim Rules in Hindi | कॉपीराइट क्लेम के क्या नियम हैं ?

1) किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा बनाया गया कंटेंट जैसे वीडियो, सांग्स, फोटोग्राफ इत्यादि को बिना उसके परमिशन के अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्लंघन समझा जाता हैं. अतः आप इसका इस्तेमाल बिना परमिशन नहीं कर सकते.

2) अगर आप किसी पेड सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड करने का टुटोरिअल अपने यूट्यूब चैनल में बना रहे हैं तो इससे भी कॉपीराइट क्लेम आ सकता हैं, इसलिए इस तरह की वीडियोस ना बनाये.

3) अगर आप एक यूटूबर हैं और लाइव स्ट्रीम पे आना पसंद करते है तो एक बात का अवश्य ध्यान रहे की लाइव स्ट्रीम में अगर कोई कॉपीराइट कंटेंट हैं तो आपके चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता हैं. जिससे आपका चैनल लाइव स्ट्रीम से 7-8 दिनों तक ban किया जा सकता हैं.

4) अगर आप किसी के द्वारा बनाया गया लोगो, पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स और किसी भी प्रकार की चीज़ उस कॉपीराइट ओनर के परमिशन के इस्तेमाल करेंगे तो इससे भी कॉपीराइट स्ट्राइक आ सकता हैं.

तो दोस्तों ये थे कॉपीराइट के कुछ रूल्स, अगर आप इन सभी नियमों का पालन अच्छे ढंग से करेंगे तो आप कॉपीराइट क्लेम से बच सकते हैं.

Youtube Par Copyright Claim Se kaise Bache | कॉपीराइट क्लेम से कैसे बचे ?

दोस्तों अगर आप एक यूटूबर बनना चाहते हैं और यूट्यूब को अपना करियर बना कर लाखों कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब के कुछ नियम फॉलो करने होंगे. जिसे फॉलो करने से आप कॉपीराइट क्लेम/स्ट्राइक से बच सकते हैं और यूट्यूब में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. तो आईये जानते हैं की आप किस प्रकार यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक से बच सकते हैं.

अपने चैनल पर किसी भी प्रकार कॉपीराइट क्लेम से बचने के लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा बनाया गया कंटेंट जैसे की वीडियोस, सांग्स, फोटोज इत्यादि का प्रयोग नहीं करना चाहिए वरना वो व्यक्ति कॉपीराइट क्लेम कर सकता हैं.

अगर आप किसी वीडियोस, सांग्स और फोटोज को अपने यूट्यूब के वीडियो में लगाना चाहते है तो इंटरनेट में ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां से आप कॉपीराइट फ्री कंटेंट जैसे वीडियो, सांग्स या फोटोज फ्री में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंटरनेट में ऐसी कई वेबसाइट हैं जहाँ से आपको कॉपीराइट फ्री कंटेंट मिल जाते है. आप उसे डाउनलोड कर के उसका उपयोग अपने वीडियोस में कर सकते हैं.

Copyright Claim and Copyright Strike Difference in Hindi

यूट्यूब कॉपीराइट के दो प्रकार होते हैं. एक है Youtube Copyright Claim और दुसरा हैं Youtube Copyright Strike.

Youtube Copyright Strike

जब आप किसी व्यक्ति के बनाये गए कंटेंट जैसे वीडियोस, सांग्स, फोटोग्राफ्स इत्यादि को बिना उस व्यक्ति के परमिशन से अपने यूट्यूब चैनल में डालते हैं और अगर उस व्यक्ति को ये पता चल जाता हैं, तो वह इसकी रिपोर्ट यूट्यूब को करता हैं.

उसके बाद यूट्यूब इसकी जांच करता हैं और जब इसकी पुष्टि हो जाती हैं की आपने किसी दूसरे व्यक्ति का कंटेंट चुराया हैं और उसे अपने चैनल में इस्तेमाल किया हैं तो यूट्यूब आपके चैनल पर अपलोड किये गए उस वीडियो को डिलीट कर देता हैं. साथ ही साथ आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम भी भेजता हैं.

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 3 महीने के अंदर 3 कॉपीराइट क्लेम आ जाये तो आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा. ये यूट्यूब की पॉलिसी हैं की 3 कॉपीराइट क्लेम के बाद यूट्यूब चैनल डिलीट कर दिया जाता हैं. इसलिए अगर आप एक यूटूबर बनना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब के नियमों का पालन करना होगा जिससे की आप कॉपीराइट स्ट्राइक से बच सकते हैं.

Youtube Copyright Claim

कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम में ज़्यादा फर्क नहीं हैं। कॉपीराइट स्ट्राइक में आपका चैनल डिलीट कर दिया जाता हैं पर कॉपीराइट क्लेम में आपका चैनल ससपेंड नहीं किया जाता.

कॉपीराइट क्लेम में आपको सिर्फ वार्निंग दी जाती हैं. जैसे की अगर आप किसी दूसरे का कंटेंट अपने यूट्यूब चैनल में इस्तेमाल करते हैं तो यूट्यूब से डिटेक्ट कर लेता हैं. यूट्यूब को ये ज्ञान हो जाता हैं की ये कंटेंट यूट्यूब पर पहले से ही उपलब्ध हैं.

इसके बाद यूट्यूब आपके उस वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम भेजता हैं. हालंकि यूट्यूब आपका वीडियो चैनल से डिलीट नहीं करता हैं लेकिन आपके उस वीडियो को Monetize भी नहीं करता. जिसका मतलब ये हुआ की अब आप उस वीडियो से पैसे नहीं कमा पाएंगे.

अगर यूट्यूब आपके उस वीडियो को Monetize कर भी देता हैं फिर भी उस वीडियो का सारा revenue उस व्यक्ति को मिलता हैं जिसका वीडियो, सांग्स या फोटग्राफ्स का इस्तेमाल आपने अपने वीडियो पे किया था.

Copyright Claim के क्या नुक्सान हैं ?

1) यूट्यूब आपका चैनल Monetize नहीं करेगा और चैनल Monetize नहीं होगा तो आप अपने चैनल से पैसे नहीं कमा पाएंगे.

2) आपके चैनल की reach काम कर दी जाती हैं मतलब यूट्यूब आपके वीडियोस को ज़्यादा नहीं फैलाता जिससे आपका चैनल ग्रो नहीं करेगा. इस कारण आपके चैनल में Suscribers, Watch time और Views की भारी कमी हो सकती हैं.

Youtube Se Copyright Claim Kaise Hataye

दोस्तों अगर आपने भी गलती से किसी दूसरे के कंटेंट को अपने वीडियो में इस्तेमाल किया हैं और उस व्यक्ति ने आपको कॉपीराइट स्ट्राइक भेजी हैं तो आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की कॉपीराइट स्ट्राइक को अपने चैनल से कैसे हटाए.

सबसे पहले आप अपने यूट्यूब के डैशबोर्ड में जाए और कॉपीराइट नोटिफिकेशन में क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद आपको यहाँ कॉपीराइट स्ट्राइक वाली वीडियो देखने को मिल जायेगी.

उसके बाद आपको जिस व्यक्ति ने कॉपीराइट स्ट्राइक भेजी हैं उसके यूट्यूब चैनल का नाम देखने को मिलेगा. साथ ही उस ओनर के ईमेल एड्रेस भी आप वहां देख सकते हैं. उसके बाद आपको अपना ईमेल अकाउंट ओपन करना हैं और उस ओनर को कुछ इस प्रकार का ईमेल भेजना हैं.

Subject – Retract Copyright Strike

Dear Sir,

I am Sorry for Uploading a video (अपने वीडियो का टाइटल यहां डाले ) on YouTube in which I have used your content. I assure you that I will never upload this type of video again on my YouTube channel in the future. It’s my fault that I uploaded this type of video on my channel and I apologise for that.

I request you to kindly retract the claim. I shall be very thankful to you.

Here is Video Detail:
Video url : (अपने वीडियो का लिंक यहाँ डाले )

Best Regards
Youtube Channel Name: (आपके यूट्यूब चैनल का नाम )

दोस्तों इस प्रकार ओनर को ईमेल भेजने के बाद आपको कुछ दिन इंतज़ार करना पड़ता हैं. अगर कॉपीराइट ओनर ने चाहा तो आपका कॉपीराइट स्ट्राइक 2 से 3 दिन में हट जाएगा. कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाना या ना हटाना पूरी तरह उस ओनर पर निर्भर करता हैं.

निष्कर्ष:

दो दोस्तों ये था Copyright Claim Meaning in Hindi. आशा करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. अब आपको कॉपीराइट क्लेम की पूरी जानकारी इस पोस्ट के द्वारा मिल गयी होगी. आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे. अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर के हमसे पूछ सकते है. धन्यवाद !

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment