Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye 2022?

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye. आज की दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से प्लेटफॉर्म्स इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनमे यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि शामिल हैं.

लेकिन Ads देख कर पैसे कमाना बेहद आसान और अच्छा तरीका हैं. इसमें आपको कुछ ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, बस आपको कुछ Websites पर विजिट कर के Ads देखना होता हैं, जिसके आपको पैसे मिलेंगे. इसके लिए आपको किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं हैं.

इसमें आपको सिर्फ Ads देखने होते है जिससे आप खाली समय में मोबाइल का इस्तेमाल कर के आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ही Websites के बारे में बताने वाला हूँ जो सभी ट्रस्टफुल वेबसाइट्स हैं और काफी लोग लम्बे समय से इन वेबसाइट्स का उपयोग कर पैसे कमा रहे हैं.

Ads क्या होती है?

Ad का मतलब होता है “प्रचार करना”. जिसे हिंदी में विज्ञापन कहते हैं. आपने देखा होगा की बड़ी-बड़ी कम्पनिया अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट्स को लोगों तक फैलाने के लिए उसका प्रचार करती हैं. प्रोडक्ट या कंपनी का प्रचार करने के बहुत से साधन हैं जिनमे टीवी, रेडियो, इंटरनेट, न्यूज़ पेपर्स इत्यादि शामिल हैं.

Ads दिखाने का वास्तविक मतलब ये होता हैं की लोग उनकी कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में जाने जिससे उनकी कंपनी और बिज़नेस बढ़े।

Online Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन एड देख कर पैसे कैसे कमाए ?

अगर आपको ऑनलाइन Ads देखकर पैसे कमाना हैं तो उसका बस 1 ही रास्ता हैं और वो हैं ऐसे जो भी वेबसाइट्स और ऍप्स Ads देखने के लिए पैसे देती हो उनमे आप अकाउंट क्रिएट करे और Ads देखे. आप जितना Ads देखेंगे उतनी ही Earning आप कर पाएंगे.

तो फिर चलिए जानते हैं कि वो कौन सी वेबसाइट्स और ऍप्स हैं जिसमे Ads देख कर आप भी पैसे कमा सकते हैं.

NeoBux

Neobux एक Pay Per Click के आधार पर काम करने वाली वेबसाइट हैं. Pay Per Click से मतलब ये हैं की ये वेबसाइट आपको Ads पर क्लिक कर के उसे देखने के पैसे देती हैं. इस वेबसाइट में आपको रोज़ाना 30 से 35 Ads देखने को मिलते हैं. आपको बस उस Ad पर क्लिक करके उसे कुछ सेकण्ड्स देखना होता हैं.

साथ ही साथ इसमें आप रेफरल के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं , बस आपको उन ads को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना हैं, अगर आपके दोस्त आपके भेजे गए लिंक के द्वारा आपका ad देखते हैं तो उसका भी कमीशन आपको मिलेगा.

इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Neobux की वेबसाइट पर जाना हैं और अपना अकाउंट क्रिएट करना होता हैं.
अकाउंट क्रिएट करने की प्रक्रिया काफी आसान हैं.

बस आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल Submit करना है और उसके बाद अकाउंट क्रिएट कर पैसे कमा सकते हैं।
आपके अकाउंट में पुरे 2 डॉलर हो जाने के बाद आप उसे निकाल सकते हैं।

Ysense

Ysense, Ads देख कर पैसे कमाने के मामले में दुनिया की सबसे अच्छी वेबसाइट्स में से एक मानी जाती हैं. यह एक ट्रस्टफुल वेबसाइट हैं जिसका उपयोग लोग बहुत समय पहले से कर के अच्छी कमाई कर रहे हैं.

शुरुवात में Ysense को Clicsense के नाम से भी जाना जाता था, हालांकि अब इसका नाम बदल कर के ysense कर दिया गया हैं. ysense की सबसे बड़ी खासियत यह हैं की ये वेबसाइट आपकी Age, Gender और Location के हिसाब से आपको Ads दिखाती हैं.

Ads के अलावा आप इस वेबसाइट से सर्वे के ज़रिये भी पैसे कमा सकते हैं. ऐसे लाखों लोग है जो सिर्फ सर्वे से महीने के 10 से 15 हज़ार कमाते हैं. यहाँ आपकी कमाई डॉलर में होती हैं. जैसे ही आपके अकाउंट में 10 डॉलर होते हैं उसके बाद आप PayPal या Payoneer के ज़रिये बैंक में ट्रांसफर कर पैसे निकाल सकते हैं.

You-Cubez

You-Cubez वेबसाइट में Ads देखने के साथ-साथ गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आप अपनी मनपसंद गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं. यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट है जो काफी समय से इंटरनेट पर हैं.

इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जो की आप जीमेल के द्वारा बना सकते हैं. अकाउंट बन जाने के बाद आप मेनू बार में Earning Option के द्वारा Ads पर क्लिक कर के पैसे कमा सकते हैं.

GPTPlanet

दोस्तों GPTPlanet काफी Popular वेबसाइट हैं। यह एक हाई पेइंग वेबसाइट हैं जो बाकी वेबसाइट्स की तुलना में अच्छा पैसा देती हैं. यहाँ सिर्फ आपको एक Ad पर क्लिक करने के 0.01 डॉलर मिल जाते हैं. GPTPlanet वेबसाइट की शुरुवात सन 2010 में हुई थी.

तब से ले कर अब तक दिन-प्रतिदिन इसके यूजर की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं.
इस वेबसाइट में आप केवल 1 डॉलर होने पर भी पैसे अपने PayPal Account के द्वारा बैंक में ले सकते हैं.

Bux Leader

Bux Leader भी Pay Per Click के आधार पर काम करने वाली वेबसाइट हैं। वेबसाइट से पैसे बहुत जल्दी कमा सकते हैं. इसकी एक ख़ास बात ये हैं की इसमें आप ये देख सकते हैं की Ad पर क्लिक करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे.

इसके लिए सबसे पहले आपको Bux Leader के वेबसाइट में जा कर अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाना बिलकुल आसान हैं जो की आप कंप्यूटर और मोबाइल से बना सकते हैं. अकाउंट बना लेने के बाद आपको View Ads का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करने से Ads देखने को मिलेगा.

जितने टाइम का Ad होगा पैसे उसी हिसाब से मिलेंगे. इसमें आपको विभिन्न प्रकार के Ads देखने को मिलेंगे जिनमे Nano, Mini और Super Nano Ads शामिल हैं . जितनी लम्बी Ad होगी पैसे उतने ही ज़्यादा मिलेंगे.

Scarlet-Clicks

ये भी एक Pay Per Click साइट हैं जिसका पूरा नाम scarlet-clicks.info हैं. यह एक हाई पेइंग वेबसाइट है जिसके Ad पर क्लिक करने से आपको 0.01 मिलते हैं.

यह एक फेमस वेबसाइट हैं जिसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस प्रकार लगा सकते हैं की आज के समय में इसकी यूजर संख्या 44 लाख से भी अधिक हैं. जब आपके अकाउंट में पुरे 2 डॉलर हो जाएंगे तो आप इसे PayPal के द्वारा निकाल सकते हैं.

OneAd App

दोस्तों OneAd App एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जो आपको Display Ads के द्वारा पैसे कमाने का एक अच्छा मौक़ा देता हैं. यह एप्लीकेशन काफी समय से चली आ रही हैं और काफी प्रचलित हैं. साथ ही साथ आप इससे रेफरल के ज़रिये भी अच्छा खासा कमा सकते हैं.

अगर आप इसे शेयर करेंगे और कोई इसे आपके रेफरल ID से ज्वाइन करता हैं तो उसकी कुल Earning का कुछ हिस्सा आपको मिलता हैं. और अगर वो किसी से शेयर करता हैं तो उसका भी कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको मिलेगा. इस प्रकार आप इस अप्प से अच्छी Earning कर सकते हैं.

Swagbucks

Swagbucks में आपको विभिन्न प्रकार के Videos देखने के पॉइंट दिए जाते हैं और आप उन पॉइंट को अर्जित कर पैसे कमा सकते हैं. इसमें तरह तरह के Categories के Videos आपको देखने को मिल जाएंगे जिनमे फैशन ,स्वस्थ्य, मनोरंजन, खेल इत्यादि शामिल हैं.

कुछ Video छोटा होता हैं और कुछ बड़ा. Videos के अलावा इस एप्प से आप सर्वे में भाग ले कर ,कूपन का प्रयोग कर तथा कैश पोर्टल का के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपके 500 पॉइंट या 5$ पूरे हो जाए तो आप इसे PayPal के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की Ads देख कर पैसे कैसे कमाए.
अगर आपके मन में इस टॉपिक “Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye” से सम्बंधित कुछ सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. आपके सभी सवालों का जवाब अवश्य दिया जायेगा. धन्यवाद..!

FAQs | Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye

Q. क्या मैं विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकता हूं?

Ans- जी हाँ निश्चित तौर पर आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में हमने उन websites और apps के बारे में जानकारी दी हैं जसका उपयोग कर के आप अच्छी earning कर सकते हैं।

Q. Ads Exchange se paise kaise kamaye?

Ans- Ads Exchange एक प्रकार की Ads कंपनी हैं जो आमतौर पर किसी भी प्रकार की Ads खरीद कर अपने website या app में इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए आपको इनके website  या app पर अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बना लेने के बाद यहां आप level के हिसाब से अच्छी earning कर सकते हैं.

Q. Ads देख कर कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans- दोस्तों ads देख कर आप लाखों रूपये तो नहीं कमा सकते लेकिन यह आपके पार्ट टाइम earning का एक अच्छा श्रोत हो सकता हैं जिसमे आप मनोरंजन और time pass करके पैसे कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment